गोरखपुर 15 दिसंबर। ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन (आइसना) की मासिक बैठक चौधरी चरण सिंह नलकूप निरीक्षण भवन (डाक बंगला) रेलवे स्टेशन रोड गोरखपुर के मीटिंग हॉल में सम्पन्न हुई।
बैठक में संस्था की माह जनवरी 2024 में पुनः सदस्यता नवीनीकरण एवं जनवरी में होने वाले संस्था के पुनर्गठन व विस्तार पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री रामकृष्ण पट्टू जी एवं संचालन श्री सतीश चंद्र शुक्ल जी ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के संरक्षक डॉक्टर मुमताज खान ने कहा कि गंम्भीर बीमारी से पीड़ित पत्रकार साथी के लिए एक सहायता कोष बनाने का सुझाव दिया ।
बैठक को संबोधित करते हुए संस्था अध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि संगठन सदैव लघु समाचार पत्रों एवं पत्रकारों के हितों के लिए शासन प्रशासन से समय-समय पर पत्राचार के माध्यम से समस्याओं को उठाने का काम करती है।
बैठक में श्री रामकृष्ण पट्टू ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाए जिससे किसी भी समस्या को आसानी से हल किया जा सके।
बैठक का संचालन करते हुए डॉक्टर सतीश चंद्र शुक्ला ने कहा कि पत्रकारों को अपनी लेखनी और अपने आचरण से समाज में जन जागरूकता का संचार करना चाहिए। बैठक में श्री करूण गोरखपुरी ने कहा कि हमारा संगठन आने वाले दिनों में जनहित की कुछ समस्याओं को लेकर प्रशासन से निराकरण के लिए बात करेगा। बैठक को संबोधित करते हुए डॉक्टर जवाहरलाल निगम ने कहा कि सदस्य व पत्रकार किसी भी अखबार या संगठन की रीढ़ होता है।
बैठक में मुख्य रूप से उमेश चंद्र मिश्र, राम कृष्ण पट्टू, डॉ मुमताज खान, करुण गोरखपुरी, डा० जवाहर लाल निगम, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, सैयद अकील अहमद, सतीश चंद्र शुक्ल, कमलेश मणि त्रिपाठी, संजय कुमार मिश्र, आशुतोष कुमार, सूर्य प्रकाश गुप्ता, लाडले, श्री विवेक कुमार, सुरेन्द्र पांडेय सहित अन्य संपादक प्रकाशक एवं पत्रकार भी उपस्थित रहे।
Post Comment