गोरखपुर। दबंगों द्वारा दलित बस्तियों का रास्ते बंद किए जाने और शासन प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्रवाई न किए जाने के विरोध में गुरुवार को पूर्वांचल सेना ने जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
पूर्वांचल सेना के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि थाना झंगहा के ग्राम मुंडेरा बुजुर्ग और थाना बेलीपार अंतर्गत आने वाले गांव महावीर छपरा में एक ही जैसी घटनाएं हुई है और प्रशासन का रवैया भी एक ही तरह का है।
उन्होंने बताया इन दोनों गांव में दलितों के बस्ती में जाने वाले एकमात्र रास्ते को दबंग के द्वारा बाउंड्री चला करके बंद कर दिया गया है, जबकि यह रास्ते सरकारी खर्चे पर बने हैं। ग्राम मुंडेरा ठाकुरई में इंटरलॉकिंग युक्त रास्ता है, जबकि महावीर छपरा में आरसीसी रोड बना हुआ है, बावजूद इसके दबंगों ने बाउंड्री चलाकर रास्ता बंद कर दिया है।
उन्होंने बताया कि दोनों ही मामलों में पिछले एक महीने से पीड़ितों के द्वारा पुलिस और राजस्व के छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों को शिकायत पत्र देने सहित मुख्यमंत्री पोर्टल, ट्वीट इत्यादि माध्यमों से अवगत कराया जा चुका है परंतु कोई कार्रवाई नहीं हो रही। उल्टे कार्रवाई के लिए ट्वीट करने या ऑनलाइन शिकायत करने पर थाने के द्वारा पीड़ितों को धमकी भी दी जा रही है ।
उन्होंने कहा कि आज ज्ञापन सौंप कर प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया गया है। यदि दोनों जगह पर रास्तों पर से अवैध निर्माण हटाकर रास्ते पूर्व रूप से व्यवस्थित नहीं किया जाता है और दोषियों पर कार्यवाही नहीं होती है तो जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा ।
प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्वांचल सेना के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने किया। इस दौरान रामप्यारी देवी, ममता पांडे, धर्मी देवी, सुधा देवी, प्रियंका, राजाराम, बेला देवी, कलावती देवी, उत्तम, जयप्रकाश, सरवन कुमार, आदि सैकड़ो ग्रामीणों सहित पूर्वांचल सेना के ईश्वर कुमार, यशवंत कुमार, अमरनाथ निषाद, आकाश पासवान, वीरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, रमेश कुमार, हिमांशु पासवान, अमित, विजय कुमार, रेणु कुमार, रोहन प्रसाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post Comment