दलित बस्तियों का रास्ता बंद किए जाने में विरोध में उतरी पूर्वांचल सेना, किया प्रदर्शन

उन्होंने बताया इन दोनों गांव में दलितों के बस्ती में जाने वाले एकमात्र रास्ते को दबंग के द्वारा बाउंड्री चला करके बंद कर दिया गया है, जबकि यह रास्ते सरकारी खर्चे पर बने हैं। ग्राम मुंडेरा ठाकुरई में इंटरलॉकिंग युक्त रास्ता है, जबकि महावीर छपरा में आरसीसी रोड बना हुआ है, बावजूद इसके दबंगों ने बाउंड्री चलाकर रास्ता बंद कर दिया है।

Post Comment