मुहल्ला घोसीपुर में जलसा व लंगर-ए-आम 14 दिसंबर को
गोरखपुर। कच्ची बाग कब्रिस्तान उत्तरी गेट मुहल्ला घोसीपुर के पास शनिवार 14 दिसंबर को रात 8 बजे से जलसा-ए-गौसुलवरा व लंगर-ए-आम का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सैयद मो. काशिफ ने दी है। उन्होंने बताया कि जलसे में सैयद मो. हम्ज़ा अशरफ, मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी, कारी मोहम्मद अनस क़ादरी, कारी अफ़ज़ल बरकाती तकरीर करेंगे। जबकि नात व मनकबत क़ासिद रज़ा इस्माईली, कारी आबिद अली निजामी पेश करेंगे। उन्होंने तमाम लोगों से जलसे में शिरकत की दरख्वास्त की है।
Post Comment