गोरखपुर। शहर के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी व युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय द्वारा लिखित नूतन रचना कविता “अपना गोरखपुर” का समाजसेवियों व साहित्य जगत के कवियों द्वारा राजेन्द्र नगर पश्चिमी कार्यालय पर विमोचन किया गया। समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय जनमानस कि सेवा करते हुए साहित्यिक विचारों से प्रेरित होकर अपने मनोवृति अनुसार समय-समय पर कुछ न कुछ लिखने का भी प्रयास करते रहते हैं। विगत माह अक्टूबर मे भी कुलदीप पाण्डेय ने अपने जीवन पर आधारित आत्मकथा “पिता की प्रेरणा का परिणाम” लिखकर अयोध्या मे विमोचन किया था।
समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय द्वारा लिखित कविता “अपना गोरखपुर” मे बाबा गोरक्षनाथ मंदिर व योगी आदित्यनाथजी के कार्यों की सराहना करते हुए गोरखपुर के चौमुखी विकास कि बात कही गई है।
श्री पाण्डेय ने बताया कि यह कविता गोरक्षपिठाधिश्वर योगी आदित्यनाथजी व उनके कार्यों के प्रति समर्पित है। कविता के माध्यम से गोरखपुर की वास्तविकता व बाबाजी के कार्यों से परिवर्तित गोरखपुर को जनमानस मे एक संदेश के रुप मे पहुँचाने का प्रयास किया गया है। कुलदीप ने यह भी कहा कि यह कविता है जिसको अपने आत्मीय भावना से पूज्यनीय महाराज जी को श्रद्धा पूर्वक समर्पित करता हूँ।
कविता कि प्रशंसा व बधाई देते हुए उपस्थित कवियों व समाजसेवियों ने कुलदीप पाण्डेय के प्रयास को सार्थक बताया और कहा कि अपने शहर के प्रति सकारात्मक विचारों को मन मे धारण करना अच्छे व्यक्तित्व कि पहचान है। इस अवसर पर दौरान संजीव तिवारी, डा. इरफान खान, अतुल निरंजन, डा. सरिता सिंह, मिन्नत गोरखपुरी, रविन्द्र चतुर्वेदी, प्रवीण कुमार अग्रवाल, अखिलेश मल्ल, मुजीबुर्रहमान, राजकुमार जायसवाल, गोविन्द मिश्रा, आसिया सिद्दिकी, विनोद जायसवाल तथा अशफाक आदि समाजसेवी उपस्थित रहे।
Post Comment