असहायों मे गर्म कपड़ा वितरण कर सेवा करते समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय
गोरखपुर। गर्म कपड़ा बैंक मूहिम के अन्तर्गत युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ठण्डक की रात्रि मे जरुरतमंदो के लिए सेवा स्वरुप कपड़ा वितरण मुहीम के द्वारा नेक कार्य जारी है। संस्था ने दिसम्बर और जनवरी माह के प्रत्येक रविवार को जगह जगह फुटपाथ पर जीवन यापन कर रहे जरुरतमंदों मे सामर्थ्यनुसार कपड़ा व कम्बल वितरण करने का संकल्प लिया है। समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय सर्द रातों मे निकल कर धर्मशाला से रेलवे स्टेशन आदि मार्ग पर सड़क किनारे रह रहे जरुरमंद परिवार के बच्चों वृद्धजनों व महिलाओं का ठण्डक मे जीवन रक्षा के लिए गर्म कपड़ा देकर नर सेवा नारायण सेवा को सार्थक कर रहे है।
असहाय जरुरतमंदों के लिए विगत एक दशक से युवा जनकल्याण समिति संगठन द्वारा कुलदीप पाण्डेय शीतकाल माह मे समय समय पर जरुरतमंद लोगों तक पहुँचकर नये-पुराने कपड़े़े व कम्बल का दान कर पूनीत कार्य करनें के लिए प्रयासरत है। कुलदीप पाण्डेय ने बताया की हमारे संस्था का यही लक्ष्य रहा है की प्रत्येक वर्ष अधिक से अधिक लोगों को कपड़़ा कम्बल दान कर जीवन बचाया जाये और जनमानस मे चेतना जागृत कर असहायों की सदैव मदद करने के लिए प्रेरित किया जाये! पाण्डेय जी ने यह भी कहा की संगठन की सोंच है की सामर्थ्यवान व्यक्ति अपने आय का कम से कम दशांश भाग समाज सेवा रुपी का हुईर्यों मे लगाकर पुण्य का कार्य करें! समाज के लोग सकारात्मक भावना को मन मे धारण करके नाकारात्मक विचार वाले व्यक्ति से दूर रहें तभी समाजसेवा का कार्य सार्थक होगा।
Post Comment