गोरखपुर शहर के डॉ. एहसान अहमद, मोहम्मद आकिब अन्सारी और सैय्यद शादानअंतर्राष्ट्रीय मग्ध गौरव सम्मान 2024 से राजगीर बिहार में हुए सम्मानित

गोरखपुर। मगध साम्राज्य की राजधानी नालंदा जिले के राजगीर बिहार में गोरखपुर शहर के शिक्षाविद और समाजसेवियों माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्य डॉक्टर एहसान अहमद, सनराईज़ कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर मोहम्मद आकिब अंसारी और युवा समाजसेवी  सैयद शादान  को अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।

इस सम्मान समारोह का आयोजन मगध साम्राज्य की नगरी राजगीर, बिहार में गोरखपुर उत्तर प्रदेश की संस्था विश्व पटल पर अपनी स्थान बनाने वाली धरा धाम इंटरनेशनल , आजमगढ़ उत्तर प्रदेश की संस्था दिव्य प्रेरक कहानियां मानवता अनुसंधान केंद्र, नालंदा बिहार की संस्था  गौरैया विहग फाउंडेशन और श्रीलंका की संस्था एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। 

इस सम्मान समारोह का आयोजन पूरे भारतवर्ष से अपने-अपनी कार्यों में महारत हासिल करने वाले शिक्षाविद,  समाज शास्त्रियों, लेखक, स्पोर्ट्स मैन आदि लगभग 51 विद्वत जनों को सम्मानित किया गया। धरा धाम इंटरनेशनल के निदेशक एवं जिंबॉब्वे यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय ने सम्मानित होने वाले सभी विद्वत जनों को मुबारकबाद पेश किया तथा और बेहतर कार्य करने के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान किये।

Post Comment

You May Have Missed