युवा जनकल्याण समिति जरुरतमंदो मे हर संडे बांटेगी कंबल

नर सेवा नारायण सेवा" के प्रति समर्पित है संस्था : कुलदीप पाण्डेय

गोरखपुर। जिले में प्रचण्ड शीतलहर प्रारम्भ हो चूका है, गरीब मजलूमों अपने आप को ठण्ड से बचाने की जुगत लगा रहे हैं, ऐसे लोगों को ठंड से बचाने के लिए युवा जनकल्याण समिति अब दिसम्बर व जनवरी माह मे सभी रविवार को गर्म कपड़ा बैंक मूहिम के अन्तर्गत जरुरतमंदों मे कंबल व गर्म कपड़ा वितरित करेगी।

 

इस बात की जानकारी देते हुए समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि इसका शुभाराम 8 दिसंबर से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गर्म कपड़ा बैंक मुहीम पिछले एक दशक से चल रही है, जिससे अबतक हजारों जरुरतमंद लाभान्वित हो चुके है। उन्होंने बताया कि

इस बार गर्म कपड़ा बैंक द्वारा गोरखपुर महानगर के विभिन्न स्थानों, सड़कों पर शरण लेने वाले असहायों जरुरतमंदों को चिन्हित कर उन्हें शायं व रात्रिकाल मे कंबल मुहैया कराया जायेगा। 

 

संस्था अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने ये भी बताया कि संस्था का उद्देश्य जनसेवा है और संस्था द्वारा जनहित कायों के अंतर्गत निरंतर नि:शुल्क शिक्षा, रक्तदान शिविर, भोजन वितरण, पौधरोपण व स्वास्थ्य शिविर के साथ साथ अन्य सामाजिक कार्य निरंतर किये जा रहें है और इसी क्रम में अब हर रविवार को जरुरतमंदो को सामर्थ्यनुसार कंबल व गर्म कपड़ा दिया जायेगा जिससे वो इस ठण्ड में सुरक्षित रह सकें।

समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा है कि समय समय पर संस्था द्वारा जिला के मलिन बस्तियों व गाँवों में शिविर के माध्यम से कम्बल बांटे जाते हैं, लेकिन शिविर में वास्तविक जरुरतमंद नहीं पहुंच पाते हैं। इसलिए संस्था के संस्थापक व संरक्षक ज्योतिषाचार्य पण्डित बृजेश पाण्डेय के निर्णय व आदेशानुसार अब संस्था के सदस्य रात्रि में हर रविवार को रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, विभिन्न चौराहों, मंदिरो तथा मलिन बस्तियों में लोगों को चिन्हित कर उन्हें कंबल मुहैया कराया जाएगा, जिससे पात्र लोगों तक कंबल पहुंच सकें।

Previous post

दहेज प्रथा पर प्रहार व सामाजिक समता का प्रतीक है सामूहिक विवाह कार्यक्रम : मुख्यमंत्री

Next post

गोरखपुर शहर के डॉ. एहसान अहमद, मोहम्मद आकिब अन्सारी और सैय्यद शादानअंतर्राष्ट्रीय मग्ध गौरव सम्मान 2024 से राजगीर बिहार में हुए सम्मानित

Post Comment

You May Have Missed