श्रीबालाजी अन्तर्राष्ट्रीय संगठन के ब्रांड एम्बेसडर बने समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय
गोरखपुर। समाजसेवा के क्षेत्र मे निरन्तर कार्य कर रहे गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी व युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय को श्रीबालाजी अन्तर्राष्ट्रीय संगठन पुणे महाराष्ट्र के संस्थापक अध्यक्ष विक्रम सिंह सोडी ने अपने संगठन का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।श्रीबालाजी संगठन पिछले 2002 से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान मुहिम, नि:शुल्क शिक्षा तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र मे कार्य करते हुए सम्पूर्ण भारत से लाखों समाजसेवियों को जोड़ने का कार्य कर रहा है। समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के जनहित के कार्यों को देखते हुए रक्तदान मुहिम, नि:शुल्क शिक्षा तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु राष्ट्रीय स्तर पर जनजागरुकता संदेश देने व लोगों को प्रेरित करने के लिए ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।संगठन के राष्ट्रीय महासचिव भानु जावड़ेकर ने इसकी सूचना कुलदीप पाण्डेय को देते हुए उन्हें पाँच वर्ष के लिए संगठन का ब्रांड एम्बेसडर घोषित कर पुने महाराष्ट्र मे होने वाले जनवरी माह के अन्तर्राष्ट्रीय अधिवेशन मे आमंत्रित किया है। कुलदीप पाण्डेय सूचना मिलने के पश्चात संगठन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और हमेशा कर्तव्यनिष्ठा पूर्वक जनमानस मे शिक्षा, रक्तदान तथा पर्यावरण संरक्षण आदि के प्रति जागरुक करते रहने का आश्वासन दिया।बता दें समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय पिछले दस वर्षों अपने शहर गोरखपुर व आस-पास के दर्जनों जिलों मे समाजसेवा रुपी नेक कार्य से जनता को प्रभावित करते चले आ रहे है। जिसको देखते हुए अनेक संगठन के लोग अपने साथ जोड़ने के लिए प्रयास मे रहते हैं। कुलदीप पाण्डेय भी अपने कार्यों को राज्य व देश के बाहर भी प्रचार प्रसार के माध्यम से पहुँचाना चाहते हैं और अनेक संगठनों मे किसी न किसी रुप से जुड़कर जनमानस कि सेवा करने मे लगे रहते है।
Post Comment