वरिष्ठ समाजसेवी आदिल अमीन ने सादगी से मनाया जन्मदिन, बच्चों में बांटी खुशियां

गोरखपुर। जिले के वरिष्ठ समाजसेवी और समाज कल्याण एससी/एसटी के सदस्य आदिल अमीन ने अपना जन्मदिन बेहद सादगी और प्रेरणादायक तरीके से मनाया। इस खास दिन को उन्होंने बच्चों के साथ साझा किया, जहां उन्होंने उन्हें बिस्कुट, चॉकलेट और टॉफियां वितरित कीं। साथ ही, उन्होंने जरूरतमंदों की मदद कर अपनी मानवीय संवेदनाओं को और मजबूत किया।

इस खास अवसर पर आदिल अमीन ने कहा, “दूसरों की मदद करने में जो खुशी मिलती है, वह शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। मेरी दुआ है कि अल्लाह हमें ऐसा बनाएं कि हम और ज्यादा जरूरतमंदों की मदद कर सकें। सच्ची सेवा वही है, जब एक हाथ से दें तो दूसरे हाथ को पता भी न चले।”

बता दें उन्हें समाज की सेवा करते हुए 30 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “जो लोग इस योग्य हैं कि दूसरों की सहायता कर सकें, उन्हें जरूर जरूरतमंदों का सहारा बनना चाहिए। यह हमारी इंसानियत और कर्तव्य का हिस्सा है।”

 बधाई देने वालों का तांता

आदिल अमीन को जन्मदिन की बधाई देने के लिए कई गणमान्य हस्तियां और समाजसेवी शामिल हुए। इनमें प्रमुख थे:

सांसद रवि किशन, महापौर मंगलेश श्रीवास्तव, जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्णा करुणेश, पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी, महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू निगम, समाजसेविका अंजू चौधरी, जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी विशिष्ट नारायण सिंह, अतुल सराफ हरिप्रसाद गोपी कृष्ण, सभासद अभिषेक शर्मा, सोमनाथ जी दिनेश गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष क्राइम एंड करप्शन कंट्रोल एसोसिएशन, समाजसेवक मनीष सिंह संजय सिंघानिया, डॉक्टर रूप कुमार बनर्जी वरिष्ठ समाजसेवी, धरा धाम के डॉ. सौरभ पांडे वरिष्ठ समाजसेवी, फादर संजय विसेंट, राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, निशा किन्नर ब्रांड एंबेसडर नगर निगम, नैना सिंह स्वच्छता चैंपियन नगर निगम, सैयद इरशाद अहमद, वरिष्ठ पत्रकार शकील अहमद, अधिवक्ता अनीस अहमद, आरिफ एडवोकेट, आकिब अंसारी, मोहम्मद आफताब, अशफाक मेकरानी, सैयद ज़ैद, सैफ मदीहा अमीन, बलवीर सिंह, अब्दुल कादिर, मिर्जा बेग पत्रकार, समाजसेविका शिप्रा मासी, विजय श्रीवासतव, दुर्गेश श्रीवास्तव, हाजी जलालुद्दीन, शिबू खान, और मुदीर अहमद आदि के नाम शामिल हैं। सभी ने आदिल अमीन की समाज सेवा की भावना और उनके समर्पण को सराहा। उनके जन्मदिन पर उनके इस प्रेरणादायक कदम ने लोगों को समाज सेवा के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया।

Post Comment

You May Have Missed