कुपोषित बच्चों के जीवन में मिशन खिलखिलाहट ने लाई मुस्कान

गोरखपुर। जिले में बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे नवाचारी कदम मिशन खिलखिलाहट ने कुपोषित बच्चों के जीवन में अहम बदलाव लाया है। आज मुख्य विकास अधिकारी संजय मीना द्वारा मिशन खिलखिलाहट के अंतर्गत अपने गोद लिए बच्चे श्रेयांश के घर भ्रमण किया। श्रेयांश को जब सीडीओ संजय मीना ने गोद लिया था तो उसका वजन मात्र सात किलोग्राम था, अब मात्र तीन महीने में बच्चे का वजन दो किलोग्राम बढ़ गया और बच्चा आज कुपोषण की श्रेणी से बाहर निकल कर पूर्ण स्वस्थ हो गया है।

आप को बता दें कि मिशन खिलखिलाहट के अंतर्गत सीडीओ के नेतृत्व में जनपद और ब्लॉक के विभिन्न अधिकारियों द्वारा कुपोषित बच्चों को गोद लेकर स्वेच्छा से पोषण पोटली प्रदान की जा रही है। अब तक 86 बच्चे इस मिशन के द्वारा कुपोषण से बाहर आ चुके हैं। पूर्व में भी आराध्या नामक बच्ची को सीडीओ और डीपीओ अभिनव मिश्रा ने परी नामक बच्ची को इस मिशन के तहत गोद लेकर स्वस्थ और सुपोषित किया था। पुनः सीडीओ ने श्रेयांश नामक बच्चे को गोद लिया।

सिविल लाइंस के झुग्गी में रहने वाले श्रेयांश के पिता संजय सब्जी का ठेला लगाते हैं और माता चंदा गृहिणी हैं। तीन माह पूर्व जब सीडीओ ने बच्चे को गोद लिया तो उसका वजन सात किलोग्राम था। आज बच्चे का वजन तीन महीने में सात किलो से बढ़कर नौ किलोग्राम हो गया है। बच्चा पहले अति कुपोषित था, अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा ने बताया की विभागीय सेवाओं के अलावा इस मिशन के अंतर्गत अधिकारियों द्वारा कुपोषित बच्चों को स्वेच्छा से पोषण पोटली प्रदान की जा रही है, जिसमे गुड़, चना, सहजन, दाल, केले, सेब, मौसमी और हरी सब्जियां आदि होती हैं। इन बच्चों का नियमित वजन ऊँचाई लिया जा रहा है। आंगनबाड़ी और एएनएम के माध्यम से समय समय पर दवाएं भी उपलब्ध करायी जा रही है। जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी , असिस्टेंट लेबर कमिश्नर समेत सभी खंड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, एडीओ पंचायत, चिकित्सा अधीक्षक, पूर्ति निरीक्षक , मुख्य सेविकाएं आदि कुपोषित बच्चों को इस मिशन के अंतर्गत गोद लेकर उनके जीवन में अहम बदलाव ला रहे हैं।

गौरतलब है की जनपद गोरखपुर भ्रमण के दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और महिला बाल विकास की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने भी बाल विकास गोरखपुर के इस मिशन की सराहना करते हुए पूरे प्रदेश में लागू करने की बात कही है।

Post Comment

You May Have Missed