इलाहीबाग में जलसा-ए-गौसुलवरा व लंगर 30 नवंबर को

 

गोरखपुर। मुहल्ला इलाहीबाग आगा मस्जिद के पास शनिवार 30 नवंबर को रात 8:00 बजे से जलसा-ए-गौसुलवरा का आयोजन किया जाएगा। लंगरे गौसिया हर खास ओ आम को शाम 7 से रात 9 बजे तक खिलाया जाएगा। यह जानकारी जलसा संयोजक हाजी मो. खुर्शीद आलम खान ने दी है। उन्होंने बताया कि मुगलसराय के मौलाना साबिरुल क़ादरी व विशिष्ट अतिथि घोसी के मौलाना मो. आरिफ खान अवाम को संबोधित करेंगे। तिलावते क़ुरआन कारी मो. मोहसिन रज़ा करेंगे। नात शरीफ़ गाजीपुर के मो. इस्लाम पेश करेंगे।

Post Comment

You May Have Missed