गोरखपुर। मुहल्ला इलाहीबाग आगा मस्जिद के पास शनिवार 30 नवंबर को रात 8:00 बजे से जलसा-ए-गौसुलवरा का आयोजन किया जाएगा। लंगरे गौसिया हर खास ओ आम को शाम 7 से रात 9 बजे तक खिलाया जाएगा। यह जानकारी जलसा संयोजक हाजी मो. खुर्शीद आलम खान ने दी है। उन्होंने बताया कि मुगलसराय के मौलाना साबिरुल क़ादरी व विशिष्ट अतिथि घोसी के मौलाना मो. आरिफ खान अवाम को संबोधित करेंगे। तिलावते क़ुरआन कारी मो. मोहसिन रज़ा करेंगे। नात शरीफ़ गाजीपुर के मो. इस्लाम पेश करेंगे।
Post Comment