चेयरमैन प्रतिनिधि ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
गोरखपुर। नगरपंचायत बड़हलगंज के हनुमाननगर वार्ड में मिश्रौली स्थित दलित बस्ती से बाईपास तक सड़क और नाली निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय निवासियों में हर्ष का माहौल है।
शनिवार को नगरपंचायत बड़हलगंज की सीमान्तर्गत हनुमान नगर वार्ड के मिश्रौली में बन रहे सड़क और नाला निर्माण कार्य का चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर के साथ पीडब्ल्यूडी के ए ई अभयराज सिंह और जेई जयशंकर प्रसाद ने जायजा लिया। इस दौरान महेश उमर ने अधिकारियों से कहा कि निर्माणकार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न होने पाये, इस बात का पूरा ध्यान रखे।
करीब साठ लाख कि लागत से पांच सौ मीटर की लम्बाई में बाईपास से लगायत मिश्रौली दलित बस्ती सड़क व चेम्बर युक्त नाला (ह्यूम पाइप) निर्माण का कार्य चल रहा है।
इस अवसर पर सभासद दीपक गौड़, दीपक शर्मा, सुरेश उमर, अमरनाथ उमर, बबलू तिवारी, उमेश यादव, हिमांशु गौड़ आदि मौजूद रहे।
Post Comment