युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
09 विधाओं में गोरखपुर जनपद के प्रतिभागी विजेता रहे
मुख्य अतिथि राज्य युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष विभराट चंद्र कौशिक ने किया पुरस्कार वितरण
गोरखपुर। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग गोरखपुर द्वारा मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त विकास आयुक्त गोरखपुर मण्डल ओपी आर्या के द्वारा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल कर किया गया। युवा उत्सव कार्यक्रम में लोकनृत्य एवं लोक गीत (समूह एवं एकल), चित्रकारी, भाषण, कविता लेखन, कहानी लेखन, फोटोग्राफ, विज्ञान प्रदर्शनी एवं युवा कृति का आयोजन किया गया, जिसमे मण्डल के चारों जनपदों गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर एवं महाराजगंज के 200 से अधिक प्रतिभागियों नें प्रतिभाग किया। लोकनृत्य व लोकनृत्य की विभिन्न विधाओं में कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का परिणाम इस प्रकार है
लोकगीत (समूह)
प्रथम : टीम पवन पंछी गोरखपुर, द्वितीय : वीर सेन सूफ़ी (महराजगंज)
लोकगीत (एकल)
प्रथम : गोकुलानन्द गोरखपुर, द्वितीय : सत्यप्रकाश सिंह महाराजगंज, तृतीय : अद्विती पाण्डेय (कुशीनगर)
लोकनृत्य (एकल)
प्रथम : शामभावी तिवारी टीम, द्वितीय : गणेश
तृतीया : विप्रा चौबे
लोकनृत्य (समूह)
प्रथम : पवन पंछी टीम (गोरखपुर), द्वितीय:सुरुचि शर्मा टीम (कुशीनगर)
पेंटिंग
प्रथम: आदित्य गौड़ (महाराजगंज), द्वितीय : हर्षित गुप्ता (गोरखपुर), तृतीया : तूलिका चौरसिया (देवरिया)
फोटोग्राफी
प्रथम : आनंद गुप्ता (गोरखपुर), द्वितीय: गौरव (कुशीनगर)
कहानी लेखन
प्रथम : समृद्धि चौरसिया (गोरखपुर), द्वितीय : श्रेया पटेल( महाराजगंज), तृतीया: शिवानी शिल्पकार (देवरिया)
कविता लेखन
प्रथम : प्रिया त्रिपाठी (गोरखपुर), द्वितीय : कृति मिश्रा (देवरिया), तृतीया : अंतरा चौधर (महाराजगंज)
विज्ञान प्रदर्शनी (एकल)
प्रथम : चंद्रभूषण (देवरिया), द्वितीय : अमन कुमार (गोरखपुर)
विज्ञानं प्रदर्शनी (समूह)
प्रथम : दिव्यांशु जायसवाल और अमरीश गुप्ता (गोरखपुर), द्वितीय :हिमांशु शर्मा ग्रुप(देवरिया)
युवा कृति
प्रथम : अंकित प्रजापति( गोरखपुर)
भाषण
प्रथम : नितेश सिंह (महाराजगंज), द्वितीय: युगान्त मिश्रा (गोरखपुर), तृतीय : शीतल सिंह (कुशीनगर)
इस प्रकार सभी 12 विधाओं में से 09 विधाओं में गोरखपुर जनपद के प्रतिभागी विजेता रहे। वहीं 02 विधा में महाराजगंज के प्रतिभागी विजेता रहे और 01 विधा में देवरिया के प्रतिभागी विजेता रहे।
सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस मण्डल स्तर के विजेता प्रतिभागी दिसंबर माह में आयोजित होने वाले राज्य युवा उत्सव में प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम के समापन एवं पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि राज्य युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष विभराट चंद्र कौशिक रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया।
इसके अतिरिक्त मण्डल के 03 युवाओं को जो विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य कर रहे को मुख्य अतिथि द्वारा युवा सम्मान के तहत सम्मानित किया गया। जिनमें आकृति विज्ञा (साहित्य व संस्कृति), रोहित गुप्ता (सामाजसेवा व नवाचार) और धर्मेंद्र प्रजापति (योग) के नाम शामिल हैं
अपने उद्बोधन में उन्होंने युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से मंच देने के लिए प्रसंशा किया। मुख्य अतिथियों द्वारा विज्ञानं प्रदर्शनी एवं युवा कृति का अवलोकन भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला युवा कल्याण अधिकारी गोरखपुर अमित कुमार सिंह, सेवानिवृत जिला युवा कल्याण अधिकारी राकेश चंद्र शुक्ला एवं रणजीत शाही, व्यायाम प्रशिक्षक सर्वेश तिवारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, राज्य स्तरीय विवेकनन्द यूथ अवार्डी शिव प्रसाद शुक्ला आदि उपस्थित रहे। निर्णायक मंडली में लोक गायक राकेश श्रीवास्तव, हृदया त्रिपाठी, सोनिका, डायट से आदित्य पाण्डेय, साहेबे आलम एवं दिनेश कुमार, केशरी नंदन त्रिपाठी एवं रेखा रानी शर्मा जी रहे।
संचालन आकृति विज्ञा व व्यायाम प्रशिक्षक सर्वेश तिवारी ने किया।
Post Comment