उर्स हज़रत मिस्कीन शाह : सरकारी चादर का जुलूस अदब ओ एहतराम के साथ निकाला गया, हुई कव्वाली

गोरखपुर। हज़रत मिस्कीन शाह अलैहिर्रहमा का 85वां सालाना उर्स अदब ओ एहतराम के साथ मनाया जा रहा है। उर्स के दूसरे दिन रहमतनगर से सरकारी चादर व गागर का जुलूस फर्रूख जमाल की सरपरस्ती में निकाला गया। जुलूस घासी कटरा, उचवा, जाफरा बाजार, बेनीगंज होता हुआ आस्ताने पर पहुंचा तथा दरगाह पर चादर पेश की गई।

जुलूस में इस्लामी परचम, घोड़ा बग्घी, बैंड, शहनाई, डीजे सहित तमाम अकीदतमंद चादर लेकर चल रहे थे।
दरगाह परिसर में कव्वाली हुई।
इरफान साबरी, मोहम्मद ज़्या अशरफी व मो. तारिक परवेज ने क़व्वाली में एक से बढ़कर एक कलाम पेश किया। कव्वाली जो देर रात तक जारी रही।

अली सफदर शाह ने बताया कि बुधवार 20 नवंबर को सुबह 9:00 बजे कोलकाता से लाई गयी चादर दरगाह पर पेश की जाएगी। इसके बाद लंगर बांटा जाएगा। मुल्क में अमनो अमान की दुआ मांगी जाएगी। इसके बाद कव्वाली होगी।

जुलूस में फिरोज अहमद नेहाली, इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिलिध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद, हाजी सोहराब खान, आदिल अमीन, शकील शाही, मो. अनीस एडवोकेट, मिन्नत, अली गफ्फार, मो. ईशा खान, बब्लू, कैश अख्तर, मो. दिलशाद नियाजी, सैयद वसीम इकबाल, राजू शाह, बबुआ कुरैशी, वकार हुसैन, इकबाल अहमद खान आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed