युवा जनकल्याण समिति की मातृशक्ति प्रकोष्ठ ने हर्षोल्लासपूर्वक मनाया लक्ष्मीबाई की जयंती

गोरखपुर। आज रुस्तमपुर मेरीगोल्ड माँटेसरी स्कूल मे झाँसी की रानी विरांगना लक्ष्मीबाई जी की जयंती को युवा जनकल्याण समिति मातृशक्ति प्रकोष्ठ गोरखपुर ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। कार्यक्रम का संचालन मातृशक्ति प्रकोष्ठ की अध्यक्षा प्रतिमा पाण्डेय ने किया।

इस अवसर पर संगठन प्रमुख युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय कार्यक्रम मे बतौर मुख्यअतिथि पहुँच रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाँजलि अर्पित किया। कार्यक्रम में मातृशक्तियों ने लक्ष्मीबाई की देश के प्रति योगदान व साहस पूर्ण कृतियों को स्मरण किया तथा प्रकोष्ठ कि नारी शक्तियों ने लक्ष्मीबाई को अपना आदर्श माना।

आप को बतादे कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी मातृ शक्तियों ने विरांगना कि प्रतिमा पर पुष्पअर्पण कर तिलक चंदन लगया तथा आशिर्वाद लिया।

अपने संबोधन में मातृशक्ति प्रकोष्ठ अध्यक्षा प्रतिमा पाण्डेय ने कहा कि लक्ष्मीबाई वीरता व साहस की प्रतीक रहीं, जिनके कृतियों को अपने मन मे धारण कर आज की नारी शक्ति अपने आपको धन्य मानती है। कार्यक्रम के दौरान मातृशक्ति आशा शुक्ला जी ने लक्ष्मीबाई की वीरगाथा सुनाते हुए सभी के दिलों मे साहस उत्पन्न करने का कार्य किया।

अध्यक्षा प्रतिमा पाण्डेय ने उपस्थित बच्चों को झाँसी की रानी की कविता सुनाया

बुंदेले हर बोलो के मुह हमने सुनी कहानी थी।
खुब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

इस दौरान मुख्य रुप से अध्यक्षा प्रतिमा पाण्डेय, श्री हरिश्चन्द्र शुक्ला، श्रीमती लता सिंह दादी, श्रीमती आशा शुक्ला, श्रीमती पदमा सिंह, अमृता पाण्डेय, निधि राय, सलोनी गुप्ता, मृदुला पाण्डेय, परख जायसवाल, गुलशन खातून, सरस्वती निषाद तथा पल्लवी सिंह आदि उपस्थित रहीं।

Previous post

रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर एमए एकेडमी ने आयोजित किया चित्र कला एवं हस्तकला क्राफ्ट सम्मान समारोह

Next post

उर्स हज़रत मिस्कीन शाह : सरकारी चादर का जुलूस अदब ओ एहतराम के साथ निकाला गया, हुई कव्वाली

Post Comment

You May Have Missed