गोरखपुर। 1 दिसंबर दिन रविवार को गोकुल अतिथि भवन में पूर्वांचल फिजियोथैरेपिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय भौतिक चिकित्सा का सम्मेलन फिजियोकॉन होना सुनिश्चित हुआ है। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के कई राज्यों से मेहमान प्रवक्ता एवं वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट उपस्थित होंगे जो अपने विचारों एवम अनुभवों को सभी के बीच प्रकट करेंगे। इसके साथ ही फिजियोथैरेपी की चिकित्सा की नई-नई विधियां विद्यार्थियों को सीखने को मिलेगी। इस अवसर पर एक प्रतियोगिता का भी कार्यक्रम होगा जिसमें बच्चे प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा पुरस्कार वितरण, सम्मान समारोह, पेपर प्रेजेंटेशन, पोस्टर प्रेजेंटेशन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के भी आयोजन होंगे।
इस नेशनल कांफ्रेंस में बाहर से आने वाले मेहमानों में प्रवक्ता प्रोफेसर डॉक्टर उमाशंकर मोहंती, डॉक्टर कुंदन कुमार, प्रोफेसर डॉक्टर सुमित अस्थाना, डॉक्टर अफीफा सलीम, डॉ मंदाकिनी चोपड़ा, डॉक्टर उमैर खान मुख्य आकर्षण के केंद्र होंगें। वहीं मेहमानो में कॉलेज एवम पैरामेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे, जिसमें एसजीपीजीआई के डॉ बृजेश त्रिपाठी, केजीएमओ के डॉ तेजवीर सिंह एवं केके चौधरी, मेदांता हॉस्पिटल के डॉ डीके मिश्रा सहित लखनऊ कानपुर, बनारस, जौनपुर, देवरिया, इलाहाबाद ,पटना, बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली गाजियाबाद, नोएडा अलीगढ़, राजस्थान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि जगहों से वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर गोरखपुर के सभी फिजियोथैरेपिस्ट में हर्ष का माहौल बना हुआ है।
कार्यक्रम का संयोजन गोरखपुर के वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट डॉ राकेश सिंह, डॉ एमएल यादव, डॉ शोभित श्रीवास्तव, डॉ धनंजय कुशवाहा, डॉ अनूप मिश्रा, डॉ रवि राव एवं कार्यक्रम के को-ऑर्डिनेट डॉ रजत श्रीवास्तव, डॉ सूरज मंडल, डॉ पूजा शर्मा, डॉ ए खान, डॉ राम, डॉ सलीम खान आदि के साथ गोरखपुर के सभी वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट डॉ अशोक सिंह, डॉ एम सिद्दीकी, डॉ मानित दीक्षित, डॉ अजय चौधरी, डॉक्टर इन वारसी, डॉ अमित श्रीवास्तव, डॉक्टर दीपू राय, डॉ संदीप कुमार शर्मा, डॉ दिव्या सिन्हा, डॉ दीपक सैनी, डॉ हर्षवर्धन, डॉ आशुतोष श्रीवास्तव, डॉ अजीज अहमद, डॉक्टर शराफततुल्लाह, डॉ रत्नेश शर्मा, डॉ पिंकी सिंह चौहान, डॉ राजेश चौहान, डॉ पंकज चौधरी, डॉ सरिता चौधरी, डॉ कामिनी पाठक, डॉ अब्दुल रहीम, डॉ श्रृंखला खत्री, डॉ अजय त्रिपाठी, डॉ अश्विनी यादव, डॉ धीरज यादव, डॉ देवेज्य श्रीवस्तवा, डॉ मोहम्मद सलीम, डॉ जमीर सिद्दीकी आदि वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट शामिल होंगे।
उपर्युक्त जानकारी डॉक्टर सरिता सिंह ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
Post Comment