प्रदेश में 50 लाख सदस्य बनाएगी आम आदमी पार्टी : विजय कुमार श्रीवास्तव

गोरखपुर। राज्यसभा सांसद एवं आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह के आह्वान पर पूरे प्रदेश में 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य गोरखपुर जिले में विजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में चल रहा है।
गोलघर के चेतना तिराहे पर सदस्यता कैम्प में बोलते हुए जिला प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि सदस्यता अभियान के तहत नौ विधानसभा के अंतर्गत ग्राम एवं वार्ड स्तर पर कमेटियों का गठन सदस्यता के साथ किया जा रहा है, जिसके तहत सुबह भ्रमण के साथ आम आदमी पार्टी की नीतियों को बताते हुए पार्टी का सदस्यता ग्रहण कराया जा रहा है, सदस्यता अभियान लक्ष्य के प्राप्ति तक चलेगा।

जिलाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज गोरखपुर के समस्त विधानसभाओं में एक साथ सदस्यता अभियान चलाया गया है। आम आदमी पार्टी अपने काम को बता कर सदस्य बना रही है। धर्म और जातिगत मुद्दों से ऊपर उठकर आम आदमी पार्टी शिक्षा स्वास्थ बिजली पानी और महिला सुरक्षा पर काम करती है। वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थयात्रा मोहल्ला क्लिनिक और भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना करना मुख्य कार्य है।

आज के सदस्यता कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष वैभव जायसवाल, जिला संगठन अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, मोहम्मद कलीम, फजील अहमद, अबु जंदाल, ऋतु सागर, प्रिया बौद्ध, अमिताभ जायसवाल, तारिक अनवर, आशीष कुशवाहा, अशोक विश्वकर्मा, धनन्जय श्रीवास्तव, डॉ वाहिद रहमान सहित तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव एडवोकेट मक़सूद आलम ने किया।

Post Comment

You May Have Missed