गोरखनाथ चिकित्सालय में निःशुल्क नेत्र एवं मोतियाबिंद चयन शिविर का आयोजन

104 रोगियों का हुआ रजिस्ट्रेशन, 27 रोगियों को चिन्हित कर नि:शुल्क ऑपरेशन की दी गई तिथि

मशीनों से की गई आंखों की जाँच

गोरखपुर। गुरु श्री गोरखनाथ चिकित्सालय गोरखनाथ गोरखपुर परिसर में ‘निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिन्द चयन शिविर’ का आयोजन किया गया। शिविर में 104 रोगियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। रोगी को परामर्श के उपरान्त निःशुल्क दवाएं भी दी गयी। 27 रोगियों को नेत्र विभाग द्वारा चिन्हित किया गया है, जिन्हे आपरेशन की तारीख दी गयी है। वह रोगी निश्चित तारीख को आयेंगे और निःशुल्क आपरेशन होगा। इस शिविर से बहुत से नेत्र रोगी लाभान्वित होंगे जिनके लिए लगातार निःशुल्क कैम्प का आयोजन मार्च 2025 तक रहेगा।

आज के निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में नेत्र रोग जैसे मोतियाबिन्द, काला मोतिया, भैगापन तथा आंख के अन्य रोगों की निःशुल्क जांच भी हुई। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष तिवारी, डॉ. नवेन्दू राय एवं डॉ. एम.एल. जायसवाल ने रोगियों का परीक्षण किया। रोगियो का फिटनेस डॉ. दीपक चन्द श्रीवास्तव द्वारा किया गया। आपरेशन के पूर्व जांचकर आपरेशन की तारीख दी गयी। चिन्हित नेत्र रोगियों को मोतियाबिन्द का निःशुल्क आपरेशन बिना टांका विधि से इन्ट्राआक्यूलर लेन्स (आईओएल) लगाकर चिकित्सालय में नेत्र विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा।

शिविर में मुख्य रूप से चिकित्सालय के निदेशक कर्नल (डॉ) हिमांशु दीक्षित, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अवधेश अग्रवाल, एसीएमएस डॉ आर.पी. पाण्डेय, डॉ. दिवाकर मिश्रा, विनोद सिंह नेगी, दीपक चौधरी, अनूप चार्ल्स, पूरन साहू, सतीश कन्नौजिया सहित चिकित्सालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Post Comment

You May Have Missed