हज़रत मिस्कीन शाह के 85वें तीन दिवसीय सालाना उर्स का आग़ाज़ 

18नवंबर से शुरू होगा उर्स-ए -पाक

गोरखपुर। ख़ानक़ाह ए मिस्कीनिया ट्रस्ट के सौजन्य से महानगर के मुहल्ला अंधियारी बाग़ में स्थित हज़रत मिस्कीन शाह (र०अ०) का 85वां तीन दिवसीय सालाना उर्स दिनांक 18 ,19 व 20 नवंबर 2024 दिन ( सोमवार,मंगलवार और बुधवार) को अक़ीदत के साथ मनाया जाएगा। 

इस मौके पर ख़ानक़ाह के सेक्रेटरी फिरोज़ अहमद नेहाली ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तीन दिवसीय कार्यक्रम के समय सारणी के बारे में बताया।

             खानकाहे मिस्किनिया प्रेस कॉन्फ्रेंस

हज़रत मिस्कीन शाह रहमतुल्ला अलैह ख़ानकाह के उपाध्यक्ष अली सफ़दर शाह ने बताया कि उर्सपाक में देश के कोने-कोने से मुस्लिम अकीदतमंद शिरकत के लिए आते हैं। जिसमें विशेष रूप से कोलकाता ,अजमेर, कलियर शरीफ, बिहार, झारखंड,दिल्ली, लखनऊ,बनारस,कानपुर और साथ ही साथ गोरखपुर के आसपास के जिलों के बहुत सारे अक़ीदतमंद उर्स में शिरकत करते हैं। उन्होंने ने बताया कि उर्सपाक में हिंदू मुस्लिम सभी धर्म के लोग आते हैं और इस दरगाह पर बिना किसी भेदभाव के सबके साथ इंसानियत के व्यवहार किया जाता है। सदर फ़र्रुक ज़माल ने लोगों से अपील किया कि तीन रोज़ा उर्सपाक की तक़रीब में शिरकत फ़रमा कर रूहानी फैज़ हासिल करें। 

हज़रत मिस्कीन शाह (र०अ०) का 85वां तीन दिवसीय सालाना उर्स का कार्यक्रम 

18 नवम्बर  (सोमवार ) नमाज़ ए ज़ोहर के बाद ग़ुस्ल शरीफ़ व सन्दल पोशी, बाद नमाज़े मग़रिब जश्ने ईद मीलादुन्नबी (सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम) नमाज़े इशा के बाद क़व्वाली का प्रोग्राम।

19 नवम्बर (मंगलवार)  नमाज़े फज्र के बाद क़ुरआन ख़्वानी, सुबह 9 बजे महफ़िले मीलाद शरीफ़,  नमाज़े ज़ोहर के बाद हाजी रहमतुल्लाह नेहाली की रिहाईशगाह, मुहल्ला रहमत नगर से सरकारी चादर व गागर का जुलूस, ख़ानक़ाहे मिस्कीनिया पर पेश की जाएगी। नमाज़े इशा के बाद महफ़िले क़व्वाली का प्रोग्राम 

20 नवम्बर 2024 (बुधवार) सुब्ह 9 बजे हज़रत सूफी सैयद निहाल अहमद शाह रहमातुल्लाह अलैह कलकत्तवी की ख़ानक़ाह से लाई गई रिवायती चादर, हज़रत मिस्कीन शाह अलैहिर्रहमा की ख़ानक़ाह पर पेश की जाएगी। महफिले समा क़व्वाली का प्रोग्राम होगा। दोपहर 12:30 बजे  लंगर तक़सीम होगा, क़व्वाली जारी रहेगी। बाद नमाज़े अस्र क़ुल शरीफ़ से उर्स ए मुक़द्दस का इख्तेताम होगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए तमाम लोग 

पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से अली सफदर शाह, सैय्यद इरशाद अहमद (जिलाअध्यक्ष इमामबाड़ा मुतवल्ल्यिान कमेटी), हाजी सोहराब खान इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के महासचिव व मिडीया प्रभारी खानकाह मिस्किनिया,वरिष्ठ समाज सेवी आदिल अमीन,  कारी जमील अहमद मिस्बाही, मो० अनीस एडवोकेट, शकील शाही, मोहम्मद मतीनउद्दीन (पूर्व पार्षद) अबू नसर सिद्दिकी, इ० मिन्न्त गोरखपुरी, अली जफर शाह, अली गजफ्फर शाह, अली आसिफ शाह, मोहम्मद ईशा बब्बलू, अब्दुल कय्यूम, फैजान मेकरानी, मोहम्मद दिलशाद नियाजी अरशद कलीम कुरैशी, अकील अहमद बड़े अकील अहमद छोटे मुस्तफीक समीउल्लाह पप्पू, मोहम्मद जैद मोहम्मद अरहम मोहम्मद अयाम निजामुद्दीन उर्फ लल्लू, साहिल, राजन पहाड़ी मोहम्मद रफीक मुशीर कुरैशी, कलीमउल्लाह, अच्छन, इकबाल अहमद खान, नासिर डल्लू, अली अनसर शााह, अली राजू शाह, बबुआ कुरैशी, शमशाद अहमद खान, मो० वसीम, इमरान वारसी सूफी अब्दुल खालिक, मो० आसिफ . मकसूद आलम, अमीन अहमद, तसलीम अख्तर, अफसर कुरैशी, लल्लन कुरैशी, मोहम्मद शफीक नेहाली, हाफिज अब्दुल लतीफ सरकारी . नुरूल एन शहाबुद्दीन अब्दुल कादिर रजवी, वकार हुसैन, हुसन कैश अख्तर, मुमताज अहमद अन्सारी, मो० वसीम, संय्यद वसीम इकबाल उर्स कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

फिरोज़ अहमद नेहाली

(सिक्रेट्री/खादिम)  6388244766

ख़ानक़ाह हज़रत मियाँ मुहम्मद नियाज़ बहादुर उर्फ हज़रत मिस्कीन शाह (आआर०ए०) ट्रस्टमुहल्लाह-अंधियारीबाग, गोरखपुर (यू०पी०)

Facebook
Twitter
WhatsApp

Post Comment

You May Have Missed