गोरखपुर, बड़हलगंज।चिल्लूपार के विधायक और सरयू अमृत महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने कहा कि चिल्लूपार की माटी में छिपी विभिन्न विधाओं की प्रतिभाओं को तलाशने, तराशने और उन्हें उचित दिशा देने का मंच है सरयू अमृत महोत्सव।
शुक्रवार को बड़हलगंज के खडेसरी स्थित राजा हरिप्रसाद मल्ल राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कालेज के आडिटोरियम में सरयू अमृत महोत्सव 2024 के तहत चल रहे पं भृगुनाथ चतुर्वेदी स्मारक गीत-संगीत प्रतियोगिता एवं बाबू कल्पनाथ सिंह स्मारक नृत्य प्रतियोगिता में उपस्थित प्रतिभागियों एवं अतिथियों को सम्बोधित कर रहे श्री त्रिपाठी ने उक्त उदगार व्यक्त करते हुये कहा कि गीत, संगीत और नृत्य एक दूसरे के पूरक हैं।
दो चरणों में सम्पन्न हुई प्रतियोगिता के पहले चरण में के कार्यक्रम पं भृगुनाथ चतुर्वेदी स्मारक गीत-संगीत प्रतियोगिता का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं पूर्व विधायक पं भृगुनाथ चतुर्वेदी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण करने के बाद प्रख्यात गायक राकेश श्रीवास्तव के सरस्वती वंदना “मेरे कंठ बसों महारानी” से हुई। जिसके बाद मंच पर तमाम प्रतिभाओं ने अपने प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दूसरे चरण में बाबू कल्पनाथ सिंह स्मारक नृत्य प्रतियोगिता का शुभारम्भ बाबू साहब के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुये। नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने एकल और ग्रुप डांस में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
बाबू कल्पनाथ सिंह स्मारक नृत्य प्रतियोगिता में ए.एस. डांस एकेडमी, बाबू यशपाल सिंह यशवन्त सिंह इंटर कालेज के छात्र/छात्राओं और ऋषिका ओझा, कृतिका, सृष्टि सिंह की टीम ने ग्रुप डांस में हिस्सा लिया।वही अदिति त्रिपाठी, कनिष्का, मुकेश, दीपक गुप्ता, निखिल, ईशा, अंकित, ईशु जायसवाल, निशु जायसवाल, आरव मद्देशिया, पूजा साहनी, अजमेर अंसारी, और जया यादव ने एकल नृत्य से लोगों का मन मोह लिया।
रोहित एवं दुर्गेश ऋषभ की टीम ने फरुआहि नृत्य का प्रदर्शन किया।
पं भृगुनाथ चतुर्वेदी गीत-संगीत प्रतियोगिता में अर्पित मिश्र, हरिओम तिवारी, गुन्जन लता निषाद, साक्षी मिश्रा, अच्युता पाण्डेय, पूजा साहनी, चांदनी साहनी, अंशुल सेठ, वैभवी, जागृति राय, आशीष कुमार, विवेक कुमार, सौम्या बरनवाल, रुक्मिणी, अनुराधा यादव एवं जयेश श्रीवास्तव ने भाग लिया।
Post Comment