दोस्त ही निकला कातिल : पुलिस ने मुड़भेड़ के दौरान आरोपित को किया गिरफ्तार

कर्ज़ भरने के लिए मोहम्मद सैफ बना कातिल

एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹15000 का दिया नगद पुरस्कार

गोरखपुर। महंगे शौक को पूरा करने के लिए हुमायूंपुर उत्तरी निवासी मोहम्मद सैफ पुत्र मोहम्मद रईस कातिल बन गया। उसने अपने दोस्त की धारदार हथियार से गला रेट कर हत्या कर दी और उसकी सोने की चैन लूट कर फरार हो गया था। मोहम्मद सैफ के ऊपर लाखों रुपए का कर्ज था।कर्ज भरने के लिए उसने चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा नंबर एक, यादव टोला निवासी कपड़ा व्यापारी अनिल गुप्ता की धारदार हथियार से 5 नवंबर को हत्या कर दी और उसकी चैन लूट कर फरार हो गया था।

         गोरखपुर पुलिस:गिरफ्तार करने वाली टीम को मिला ₹15000

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर व एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी मोहम्मद सैफ को पकड़ने के लिए पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज और 200 मोबाइल नंबर को ट्रेस किया करने के बाद इस नतीजे पर पहुंचा की किसी करीबी ने ही अनिल गुप्ता की हत्या की है और आज सुबह पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी मोहम्मद सैफ को गिरफ्तार किया गया है।

                एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर

उन्होंने बताया कि मोहम्मद सैफ एक मोबाइल कंपनी में प्रमोटर के रूप में काम करता था उसे पर लाखों रुपए का कर्ज था उसकी दुकान के ही बगल में मृतक की गारमेंट की दुकान थी अभियुक्त की मृतक से जान पहचान हुई थी अभियुक्त ने मृतक के गले में सोने की चैन देखी थी, कर्जदारों से परेशान होकर अभियुक्त ने मृतक से सोने की चेन छीनकर कर कर्ज चुकाने की योजना बनाई और 5 नवंबर को पार्टी देने के बहाने मृतक को मिलने के लिए बुलाया लौटते समय मृतक के घर के समीप चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी और उसकी सोने की चैन लेकर फरार हो गया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपी के पास के घटना में प्रयुक्त चाकू ,मोटरसाइकिल, सोने की चैन ,मोबाइल तमंचा कारतूस भी बरामद किया गया है। एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹15000 इनाम देने की घोषणा की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में चिलुआताल थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव एसओजी प्रभारी मनीष कुमार यादव उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह उपनिरीक्षक अमित चौधरी हेड कांस्टेबल राम इकबाल हेड कांस्टेबल अरुण पवार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल है ।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Post Comment

You May Have Missed