बड़हलगंज। विगत चार दिनों से चल रहा महापर्व छठ गुरुवार को उषा अर्ध्य के साथ सम्पन्न हो गया। उपनगर बड़हलगंज के सभी बारह छठ घाटों पर नगरपंचायत द्वारा कराई गई शानदार व्यवस्था के बीच लाखों छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं ने भगवान भाष्कर को उषा अर्ध्य देकर अपने व्रत और महापर्व को पूर्णता प्रदान किया। चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने भी सपरिवार छठ व्रत की परम्परा को निभाया और लोककल्याण की कामना के साथ मुक्तिपथ स्थित रामकवल शाही स्नान घाट पर भगवान सूर्य को अर्ध्य दे कर प्रकृति की उपासना के महापर्व में सहभागिता निभाई। साफ सफाई और श्रद्धालुओं के लिये सुरक्षा/सुविधा की व्यवस्था नगर पंचायत प्रशासन द्वारा समूचे नगरपंचायत क्षेत्र में चेयरमैन प्रीति उमर के निर्देश पर कराई गई थी।
चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर विगत 20-25 दिनों से इस व्यवस्था को सम्पन्न कराने के लिये अपनी टीम के साथ पूरी मुस्तैदी से लगे रहे।
बुधवार को अस्ताचल गामी सूर्य और गुरुवार को उषा अर्ध्य के दौरान किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिये नदी क्षेत्र में चेयरमैन प्रतिनिधि और क्षेत्राधिकारी गोला के नेतृत्व में कोतवाल चन्द्रभान सिंह चौकी प्रभारी आदित्य उपाध्याय और सैकड़ो की संख्या में महिला/पुरूष पुलिस के जवान लगातार गस्त करते रहे। नगर पंचायत की व्यवस्था से अभिभूत छठ व्रतियों ने चेयरमैन प्रीति उमर और उनके पति महेश उमर के प्रयासों की सराहना किया।
घाटों पर शानदार व्यवस्था कराने के लिये चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने व्यवस्था में लगे सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और मित्रों सहित कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी शिवकुमार, सन्तोष जायसवाल सुरेश उमर, बृजेश उमर, अमरनाथ ऊमर, पवन यादव, दुर्गेश यादव, सभी वार्डो के सभासदगण राजीव मिश्र, राकेश राय, अमूल्य चतुर्वेदी, रवि साहनी, संजय सोनकर, नेयाज कुरैशी, दीपक शर्मा, दीपक गौड़, रामदास मद्देशिया, वीरू गुप्ता, सुदीप वर्मा, ऋषि चंद, लक्ष्मण साहनी, सूरज सोनकर, व्यापारी नेता श्रीकांत सोनी आदि मौजूद रहे।
Post Comment