युवा जनकल्याण समिति कि प्रबन्ध कार्यकारिणी की हुई घोषणा

कुलदीप पाण्डेय लगातार दसवीं बार बने अध्यक्ष

गोरखपुर। समाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति कि प्रबंध कार्यकारिणी का आज संगठन कार्यालय राजेन्द्र नगर गोरखपुर मे गठन हुआ। विगत एक दशक से समाजसेवा के क्षेत्र मे अनवरत कार्यरत संगठन के संस्थापक व संरक्षक पण्डित बृजेश पाण्डेय ने नई प्रबंध कार्यकारिणी बनाकर घोषणा किया।

नई कार्यकारिणी में पुन: कुलदीप पाण्डेय को अध्यक्ष बनाया गया। साथ ही उपाध्यक्ष अविनाश चौबे, महासचिव अखिलेश मल्ल, कोषाध्यक्ष रमेश पाण्डेय, सचिव राजकुमार जायसवाल, मंत्री शिवा जायसवाल तथा मातृ शक्ति महिला प्रकोष्ट कि अध्यक्षा प्रतिमा पाण्डेय तथा शिक्षक प्रकोष्ट अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार बनाया गया। सभी को संस्थापक ने पुन: पदभार देते हुए नियुक्ति पत्र प्रेषित कर अपने अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करने तथा निस्वार्थ भाव से जनमानस कि सेवा करने के लिए आदेशित किया। समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व मे संस्था विगत एक दशक से बहुत से सामाजिक गतिबिधियों को अंजाम दिया तथा अपने जीवन मे कर्म स्वरुप सेवा करते रहे, और आगे भी संस्था मे नेतृत्वकर्ता के रुप मे ही अध्यक्ष के पद पर कार्यभार देखते हुए संस्था व उद्देश्यों को ऊँचाई पर ले जायेंगे।

Post Comment

You May Have Missed