राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर थाना प्रभारियों को किया गया सम्मानित

गोरखपुर। आज राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश की तरफ से पूर्वांचल अध्यक्ष मोहम्मद कमर कुरैशी (राजू) व युवा कवि एवं शायर/ साहित्यकार मिन्नत गोरखपुरी के नेतृत्व में थाना तिवारीपुर प्रभारी अर्चना सिंह एवं थाना प्रभारी कोतवाली छत्रपाल सिंह को गणेश चतुर्थी एवं ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम सकुशल संपन्न करने के लिए स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूर्वांचल अध्यक्ष मोहम्मद कमर कुरैशी (राजू) ने कहा कि जिस तरीके से जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया है, इसकी जितनी भी सराहना की जाये वह कम होगी।
युवा कवि एवं शायर मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि आज राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर युवाओं को राष्ट्र प्रेम और राष्ट्रभक्त से प्रेरित करने वाले दिन पर थाना प्रभारियों को सम्मानित किया गया है।

इस अवसर पर गौतम गोरखपुरी, फुरकान फरहत, मोहम्मद आजम लारी, शाहिद अंसारी आदि मौजूद रहे |

Post Comment

You May Have Missed