गोरखपुर । ईद मीलादुन्नबी को लेकर इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी की बैठक बिछिया पीएससी कैम्प स्थित मदरसा में हाफिज मुहम्मद शरीफ की अध्यक्षता में हुई। बैठक के मुख्य अतिथि इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल्लाह रहे। संचालन मुर्तजा हुसैन रहमानी ने किया। बैठक में ईद मीलादुन्नबी को शान व शौकत और अदब व एहतराम के साथ बिछिया से सांय 6:30 बजे से निकालने का फैसला लिया गया। साथ ही जुलूस -ए- मुहम्मदी में सिर्फ जिम्मेदारों की भागीदारी रहेगी। जुलूस में अनजान व्यक्ति की इंट्री पर रोक लगाने जैसी बात भी कही गयी। अमन व अमन के साथ जुलूस निकालने की अपील की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल्लाह ने कहा कि पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु तआला अलैहि व आलिहि वसल्लम के यौमे पैदाइश को यादगार बनाने के लिए पवित्र मन से जुलूस में शामिल हों। हम्द व नात पढ़ते हुए चलें। जश्ने ईद मीलादुन्नबी सल्लल्लाहु तआला अलैहि व आलिहि वसल्लम का प्रोग्राम निरंतर जारी रहेगा।
उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि ईद मीलादुन्नबी के मौके पर जुलूस -ए- मुहम्मदी में पाकीज़गी व अदब व एहतराम के साथ शिरकत कर आशिके नबी होने का सबूत पेश करें।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए हाफिज मुहम्मद शरीफ ने कहा कि 16 सितम्बर को हुजूर के पैदाइश का जश्न अकीदत व एहतराम के साथ मनायें। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आने वाले प्यारे नबी ने सभी को इंसानियत का सबक़ सिखाया। गोरखपुर में हमेशा से लोगों ने एकता और भाईचारे के साथ अपने अपने त्योहारों को मनाने की परम्परा को जीवित रखने में अपना किरदार अदा किया है।
इस दौरान मुख्य रूप से रजी अहमद, शहजाद अली, मुहम्मद इस्लाम, नूरूल हुदा, नूर अंसार, बदरे आलम, मुहम्मद अनीस, राशिद, अब्दुल कादिर, शीश महल दरगाह जाफरा बाजार के गद्दीनशीन सज्जाद अली रहमानी,अमीरुल्लाह, मुहम्मद इरफान सागर, मुहम्मद मेराज, सुब्हान अली, कमरूद्दीन, मुहम्मद फिरोज़, मल्लू, नूर हसन, अब्दुल हमीद, मुहम्मद याकूब, आफताब आलम, मुहम्मद दिशान, अल्ताफ अहमद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Post Comment