प्रसिद्ध धर्मगुरु सैयद गुलजार इस्माईल वास्ती आज करेंगे संबोधित

गोरखपुर । गौसिया नौजवान कमेटी की ओर से गौसिया मस्जिद छोटे काजीपुर के पास मंगलवार 10 सितंबर को रात 8:30 बजे से जश्ने ईद मिलादुन्नबी बनाम तहफ्फुज ए मसलके आलाहजरत कांफ्रेंस होगा। यह  जानकारी मुफ्ती मेराज अहमद कादरी ने दी है।

कांफ्रेंस का पोस्टर

कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि मसौली शरीफ़ बाराबंकी के प्रसिद्ध धर्मगुरु पीरे तरीकत अल्लामा सैयद शाह गुलज़ार इस्माईल वास्ती क़ादरी व विशिष्ट अतिथि मुंबई के मुफ्ती जमालुद्दीन नूरी अवाम को संबोधित करेंगे। तिलावत कारी शमसुद्दीन व नात कारी नियाज़ अहमद शम्सी, अफरोज कादरी, दारैन रज़ा, क़ासिद रज़ा इस्माईली पेश करेंगे। संचालन सुल्तानपुर के मौलाना मो. साजिद रज़ा का होगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Post Comment

You May Have Missed