रोटरी क्लब का अधिवेशन ‘साथित्व’ सम्पन्न

मंच पर आमंत्रित अथितिगण

नौकायन स्थित एक होटल में आयोजित हुआ कार्यक्रम

गोरखपुर। मानवीय चुनौतियों का प्रभावशाली व स्थायी समाधान प्रदान करने के लिए संकल्प लेना रोटरी क्लब की प्रतिबद्धता है। मानव सेवा करते हुए जीवन और इसके चक्र में परिवर्तन लाने की क्षमता हमारे नैतिक मूल्यों में निहित करने के साथ स्वयं से ऊपर उठकर सेवा करना इस अधिवेशन मूल लक्ष्य है। उक्त बातें रविवार को नौकायन स्थित एक होटल में आयोजित रोटरी क्लब गोरखपुर द्वारा आयोजित अधिवेशन ‘साथित्व’ में बतौर मुख्य अतिथि परमवीर चक्र कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव ने कही।

मंच पर आमंत्रित अथितिगण

उन्होंने कहा कि कठिनाइयाँ चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हों, अगर हमारे पास साहस और धैर्य है, तो हम हर चुनौती का सामना कर सकते हैं। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि हमें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए, चाहे परिस्थितियाँ कितनी भी प्रतिकूल क्यों न हों। साहस केवल युद्ध के मैदान में ही नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में आवश्यक है। यह संदेश हर नागरिक के लिए है। अगर हर भारतीय अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएगा, तो हमारा देश दुनिया में सबसे शक्तिशाली और समृद्ध राष्ट्र बनेगा।
कार्यक्रम में विभिन्न मंडलों से आये प्रतितिनिधियों का समागम हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ अशोक जे प्रसाद, करुणा भदानी, देवेश कुमार पाण्डेय, रवि राय, डॉ. संतोष त्रिपाठी, लक्ष्मीकांत पांडेय, डॉ. बिपिन बिहारी शर्मा आशीष गोयल,डॉ. जूड, परमात्मा नंद सिंह, प्रशांत दत्त यादव, मनोज रावत, एस. बी. सिंह, सजन कुमार अग्रवाल,अनुराग अग्रवाल को समाज सेवा के क्षेत्र में अतुल्य योगदान के लिये प्रशस्ति पत्र दिया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर परितोष बज़ाज़ ने अभिभाषण में अपनी उपस्थिति दर्ज़ करा कर मानवीय मूल्यों के संवर्धन में रोटरी क्लब की भूमिका को स्पष्ट किया।राष्ट्रगान के उपरान्त क्लब के अध्यक्ष महावीर प्रसाद कंडोई द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ कर अतिथियों को मंच पर आमंत्रित किया गया। आंमत्रित अतिथि गण कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव, परितोष बज़ाज़, डॉ आशुतोष अग्रवाल, अनूप अग्रवाल दीप प्रज्ज्वलन के साथ मंगलचरण किया गया।अतिथियों के स्वागत के उपरांत कार्यक्रम संयोजक प्रवीर आर्या व अधिवेशन अध्यक्ष मंकेश्वर नाथ पांडेय द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। सचिव संचित श्रीवास्तव ने आभार ज्ञापन किया। क्लब के अध्यक्ष महावीर प्रसाद कंडोई ने अपने उद्बोधन में कहा कि परमवीर चक्र योगेंद्र सिंह यादव जैसे वीर योद्धा, जो देश के प्रति अपने कर्तव्यों को भी प्रेरणादायक होते हैं। रोटरी क्लब की विभिन्न परियोजनाओं, जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य, और सामाजिक जागरूकता के कार्यों में परमवीर चक्र योगेंद्र सिंह यादव ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। उनकी भागीदारी ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए रोटरी क्लब के प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाया है। अधिवेशन में डॉ आरपी शुक्ल, सतीश राय, आलोक अग्रवाल, डॉ शिव शरण दास, सर्वेश दूबे,आशीष जोशी, पूर्वी नारायण पाण्डेय, पुष्पदंत जैन, रीना त्रिपाठी,महेश गोपाल गर्ग, आशुतोष मिश्र, आशीष जोशी, विकल्प त्रिपाठी, डॉ रश्मि, प्रवीन अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, एमपी कंडोई, आशीष दास, मनीष जायसवाल, अशोक गुप्ता, सुधांशु चंद्रा, अचित्य लहरी, डॉ मणि रंजन सिन्हा, सज्जन माथुर, रंजना सिन्हा, राहुल कुमार, रोहित, श्रेयांश पाण्डेय, मान्धाता सिंह, प्रशांत त्रिपाठी, फहद अली, नीरज अस्थाना, निकिता अस्थाना, अरशद जमाल शामानी, सज्जन कुमार, दिनेश सिंह सारथी, हर्ष, डॉ कुशल नाथ मिश्र, श्रीराम यादव, राघवेन्द्र दास, शालिनी दास, सुधा मोदी का विशेष सहयोग रहा।

Post Comment

You May Have Missed