फिराक गोरखपुरी जयंती : कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित

गोरखपुर। नटराज संगीत सदन गोरखपुर के द्वारा उर्दू के सुप्रसिद्ध शायर फिराक गोरखपुरी की जयंती के पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कवि सुभाष यादव ने कहा कि फिराक गोरखपुरी उर्दू साहित्य की एक ऐसी लौ है जो सदैव जगमगाती रहेगी और अपनी शायरी से मोहब्बतों का पैगाम देती रहेगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी विजय श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कमर कुरैशी “राजू” ने अपनी शिरकत दर्ज कराई।

कार्यक्रम की शुरुआत सौम्या यादव द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ हुई।

कार्यक्रम का संचालन करते हुआ मिन्नत गोरखपुरी ने पढ़ा :

मुझको मेरे किरदार से बाद में जाना जाए।

पहले मुझको मेरे वालिद के नाम से जाना जाए।।

वहीं गौतम गोरखपुरी ने कहा :

इक नईं राह दिखा के दुनिया को यूं जो चल दिए तुम।

ऐ फिराक तुझे मगर अब भी जमाना ढूंढता है।।

वसीम मजहर गोरखपुरी ने पढ़ा,

कौन सच्चा दोस्त है अहसास ख़ुद हो जाएगा।

मुश्किलों में जानिब-ए-अहबाब मत देखा करो।।

एकता उपाध्याय ने पढ़ा,

जमीं के फूलों से चांद तारों ने दुआ मांगी होगी।

तू जहां गया वो दुनियां तेरे नूर से रोशन होगी।।

इनके अलावा अरविंद यादव, डॉक्टर सरिता सिंह, अजय यादव, उत्कर्ष पाठक ने काव्य पाठ किया।

इस अवसर पर आकृति, विज्ञा अर्पण, संजय कुमार यादव, पुनीत कुमार यादव, लाल शर्मा, चंद्रभान यादव ,आयुषी आदि उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Post Comment

You May Have Missed