चहल्लुम के मौके पर हुई संगोष्ठी, इमाम हुसैन को किया याद
गोरखपुर | चहल्लुम के मौके पर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की ओर से जाफ़रा बाज़ार में ‘इमाम हुसैन सबके हैं’ विषयक संगोष्ठी आयोजित हुई। तामीर अहमद अजीजी ने तिलावते कलामे पाक से संगोष्ठी शुरु की।
अध्यक्षता करते हुए कमेटी के जिलाध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन व उनके साथियों ने जो कुर्बानी पेश की है वह पूरी दुनिया के लिए मिसाल है। आपकी वजह से हिंदुस्तान में इस्लाम जिंदा है। इस्लाम व इमाम हुसैन के मानने वालों की तादाद बढ़ती ही जा रही है। इमाम हुसैन सबके लिए हैं। इमाम हुसैन को हर वर्ग व धर्म के लोग मानते हैं। आज पूरी दुनिया में हज़रत इमाम हुसैन को लोग अपने-अपने तरीके से याद कर रहे हैं।
मुख्य वक्ता कारी जमील अहमद मिस्बाही ने कहा कि इमाम हुसैन ने अज़ीम क़ुर्बानी पेश की जिसे रहती दुनिया तक भुलाया नहीं जा सकता है। आज हमें अपना किरदार हुसैनी बनाना होगा ताकि हम सच्चे मुसलमान कहलाएं।
विशिष्ट वक्ता तामीर अहमद अजीजी ने कहा कि सारी दुनिया हजरत इमाम हुसैन को याद कर रही है। इमाम हुसैन ने सारी दुनिया को इंसानियत, प्यार, मुहब्बत का संदेश दिया।
संचालन करते हुए कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान ने कहा कि जुलूस-ए-मुहम्मदी उठाने वाले मुतवल्लियों को कमेटी सैयद जव्वाद अली शाह अवार्ड से सम्मानित करेगी। सभी मुतवल्लियों से गुजारिश है कि अपना नाम, फोटो, पता, मोबाइल नंबर कमेटी को सौंप दें।
Post Comment